नाबालिग से छेड़छाड़, शिकायत करने पर थाने में दबंगों की गुंडागर्दी, पीड़िता के परिवार पर किया हमला

1 day ago 1

सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे परिवार पर थाने के अंदर ही दबंगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित के पिता की पिटाई की और थाने में तोड़फोड़ कर फरार हो गए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

X

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में हुई मारपीट (ai image)

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में हुई मारपीट (ai image)

सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में थाने के अंदर मारपीट और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कि कैसे एक पक्ष थाने के भीतर ही दूसरे पक्ष पर हमला कर रहा है. पुलिस भीड़ को रोकने की कोशिश करती नजर आ रही है.

यह मामला 18 मई का बताया जा रहा है, जब एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि गांव के ही युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता के पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके साथी उनके घर आ धमके और मारपीट की. रात को जागरण कार्यक्रम के दौरान युवक अपने साथियों के साथ आया और हथियार लेकर हमला कर दिया.

नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़

इसके बाद जब पीड़ित परिवार थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, तो दबंग वहां भी पहुंच गए और थाने के अंदर हंगामा किया. आरोप है कि उन्होंने पीड़ित के पिता को फिर से पीटा और थाने में तोड़फोड़ कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी और मामला पहले सुलझा लिया गया था. लेकिन विवाद फिर से बढ़ा और थाने तक पहुंच गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.

Live TV

Read Entire Article