नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस अंतरिम सरकार में JNG का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा. हालांकि, JNG के सदस्य अंतरिम सरकार के कामकाज पर कड़ी नज़र रखेंगे. यह फैसला 'हामी नेपाली समूह' ने लिया है। समूह के अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वे किसी भी पद पर नहीं जाएंगे और केवल निगरानी करेंगे. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि 51 लोगों की मौत के बाद बनी यह सरकार और सत्ता परिवर्तन के बाद कहीं गलत राह पर न जाए.
TOPICS: