न्यूयॉर्क की इस सड़क का नाम हुआ श्री गुरु तेग बहादुर जी मार्ग, सिख गुरु को मिला सम्मान

9 hours ago 1

न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल इलाके की एक सड़क का नाम अब "गुरु तेग बहादुर जी मार्ग" रखा गया है. यह सिख समुदाय और गुरुद्वारा मखन शाह लुबाना के पास है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसे गौरव का पल बताया. यह नाम गुरु जी की बलिदान, करुणा और न्याय की विरासत का सम्मान है.

X

 ITG)

यूयॉर्क की एक सड़क का नाम गुरु तेग बहादुर जी मार्ग हुआ (Photo: ITG)

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के रिचमंड हिल इलाके की एक सड़क का नाम अब "गुरु तेग बहादुर जी मार्ग" रखा गया है. यह इलाका वहां की सिख कम्युनिटी का एक अहम केंद्र है और यहां प्रसिद्ध गुरुद्वारा मਖन शाह लुबाना भी स्थित है. सड़क का यह नया नाम गुरु तेग बहादुर जी की उस विरासत को सम्मान देने के लिए रखा गया है जो बलिदान, करुणा और न्याय के लिए अडिग खड़े रहने का प्रतीक मानी जाती है.

इस मौके पर भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह सिख समुदाय के लिए गौरव का पल है. उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान यह दिखाता है कि सिख समुदाय ने न्यूयॉर्क की संस्कृति और समाज में अपनी मजबूत पहचान बनाई है.

हरदीप पुरी खुद 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में न्यूयॉर्क में रह चुके हैं, इसलिए उनके लिए यह मौका भावनात्मक रूप से भी खास रहा.

In a proud moment for the Sikh Sangat, a street in New York is now named after the epitome of religious freedom & protector of human rights, the 9th Sikh Guru Sahib, Hind Di Chadar, Sri Guru Tegh Bahadur Sahib Ji.

This befitting honour highlights the significance of the Sikh… pic.twitter.com/WLYbIGxhiu

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 21, 2025

यह नाम बदलने का समारोह दीवाली से ठीक पहले वाले सप्ताहांत में हुआ, ताकि इस शुभ मौके पर समुदाय के लोगों के साथ मिलकर इसे मनाया जा सके.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article