टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी है. 115 देशों की कुल 2,191 यूनिवर्सिटीज को इस सर्वे में शामिल किया गया. रैंकिंग पांच पैमानों- टीचिंग, रिसर्च एनवायरनमेंट, रिसर्च की क्वालिटी, इंडस्ट्री और इंटरनेशनल आउटलुक के आधार पर हुई. (फोटो-Freepik)
इस बार भी यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी विश्व की शीर्ष यूनिवर्सिटी रही. रिसर्च एनवायरनमेंट में ऊंचे स्कोर के कारण इसने लगातार दसवें साल अपना शीर्ष स्पॉट बनाए रखा. इसे कुल 98.2 प्रतिशत अंक मिले. (फोटो- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/Freepik)
शीर्ष दस में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (MIT), प्रिंसटन, हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, येल और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी समेत आठ अमेरिकी यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. (फोटो-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी/Freepik)
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ने यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ संयुक्त रूप से तीसरी रैंक हासिल की है. (फोटो-कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी/Freepik)
चीन की त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी तीसरे साल लगातार 12वें स्थान पर रही. इस बार शीर्ष 40 यूनिवर्सिटीज में से पांच चीन की है. पिछले साल यह संख्या तीन थी. (फोटो-Freepik)
हालांकि कोई भारतीय यूनिवर्सिटी शीर्ष 100 में नहीं हैं. इसके बावजूद पहली बार इस लिस्ट में रैंक की गई यूनिवर्सिटीज की कुल संख्या में भारत (128) दूसरे स्थान पर है. उससे ऊपर अमेरिका (171) है. (फोटो-Freepik)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) को 201-250 के बीच रैंक मिली है. जामिया मिलिया इस्लामिया (401-500), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (501-600), आईआईटी इंदौर (501-600), महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी (501-600) और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (601-800) का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा. (फोटो-आईआईएससी बेंगलुरु/Pexels)