उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. यह खौफनाक घटना खप्टिहा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी बजरंगी प्रजापति अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंधों और व्यवहार से मानसिक रूप से बेहद परेशान था.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, बजरंगी की पत्नी का व्यवहार लंबे समय से संदिग्ध था. वह अक्सर बिना बताए कई दिनों तक घर से गायब रहती थी, जिससे बजरंगी तनाव में था. पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे. सोमवार की सुबह यह विवाद खूनी रूप ले बैठा और आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद बजरंगी कुछ समय के लिए मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: बकरी चोर गैंग पर बांदा पुलिस का बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम DSP राजवीर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में घरेलू कलह और अवैध संबंधों की आशंका सामने आई है. वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि बजरंगी ने लगातार प्रताड़ना के बाद उनकी बेटी की हत्या की.

DSP राजवीर सिंह ने बताया कि थाना पैलानी क्षेत्र के खप्टिहा गांव से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
---- समाप्त ----