आगरा में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने इनर रिंग रोड फ्लाईओवर पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की. राहगीरों की सूचना पर पहुंची PRV टीम ने समय रहते युवक को झपट्टा मारकर सुरक्षित बचा लिया. युवक की पहचान फर्रुखाबाद का रहने वाला दीपक के रूप में हुई है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
X
वीडियो वायरल.
उत्तर प्रदेश के आगरा से मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक शमसाबाद रोड स्थित इनर रिंग रोड फ्लाईओवर पर चढ़ गया और पुल की रेलिंग पर बैठकर कूदने की धमकी देने लगा. यह दृश्य देखकर राहगीरों की भीड़ पुल के नीचे जमा हो गई.
इसी दौरान किसी जागरूक व्यक्ति ने तुरंत पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलते ही पीआरवी-0046 पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. टीम में कमांडर अरविंद प्रताप सिंह, सब कमांडर अजय कुमार, रोहतान सिंह और पायलट गजेंद्र सिंह शामिल थे. पुल की रेलिंग पर बैठा युवक काफी भावुक और तनाव में नजर आ रहा था, जो बार-बार कूदने की धमकी दे रहा था.
यह भी पढ़ें: शादी के तीन दिन और दहेज में जेवर- AC के लिए टॉर्चर...तंग आकर नई दुल्हन ने की आत्महत्या
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कमांडर अरविंद प्रताप सिंह ने तुरंत निर्णय लिया और बिना समय गंवाए पीछे से जाकर युवक को झपट्टा मारकर पकड़ लिया. उन्होंने उसे खींचकर सुरक्षित सड़क पर लाकर उसकी जान बचाई. पुलिस की इस फुर्ती और साहसिक कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है. पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया.
देखें वीडियो...
अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक की पहचान दीपक (22) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जनपद फर्रुखाबाद का निवासी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है. अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)