बारिश ने जगह-जगह कहर बरपाया हुआ है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रही है तो मैदानों में नदियां उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव है. कल (16 जुलाई) भी अमरनाथ की यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. बालटाल के पास खराब मौसम की वजह से भूस्खलन हुआ है. लैंड्स्लाइड की चपेट में 8 श्रद्धालु आ गए, जिसमें एक की मौत भी हो गई है. बाबा बर्फानी के भक्तों पर मौसम की मार पड़ी है.
खराब मौसम की वजह से आज अमरनाथ गुफा के लिए कोई नया जत्था रवाना नहीं किया जाएगा. श्रद्धालुओं को अलग अलग कैंपों में रोका गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में जलजमाव से बुरा हाल है. कहीं सड़कें बह गई हैं तो कहीं पानी ही पानी है. आज (17 जुलाई) भी पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का अलर्ट है.
आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गुजरात, पश्चिमी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है. तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 17 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शुक्रवार यानी 18 जुलाई तक अच्छी बारिश का अलर्ट है. वहीं वीकेंड पर कुछ राहत मिल सकती है. वीकेंड पर दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना है.
---- समाप्त ----