उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव कनियांन में शनिवार सुबह एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ी मिली. गांव वालों के अनुसार उन्होंने गांव में रहने वाले नीलू पुत्र सुल्तान के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे मृत तेंदुए को जैसे ही देखा तुंरत ही इसकी वन विभाग को इसकी सूचना दी.
ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तेंदुए की पूछ झुलसी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि करंट लगने से ही उसकी जान गई.
करंट लगने से मादा तेंदुए की मौत
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय किसान मोंटी ने बताया कि दो दिन पहले इसी इलाके में तीन तेंदुए देखे गए थे, जो अब तक किसी पर हमला नहीं कर रहे थे और इंसानों से बचते फिर रहे थे.
फॉरेस्ट ऑफिस में हुआ अंतिम संस्कार
DFO शामली जगदेव सिंह ने जानकारी दी कि तेंदुए के बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया और बिसरा जांच के लिए बरेली भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग ने शामली फॉरेस्ट ऑफिस में तेंदुए के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है.
---- समाप्त ----