उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को चार युवकों ने तालिबानी अंदाज़ में लाठी-डंडों, बेल्ट और घूंसे मारते हुए बेरहमी से पीटा. यह बर्बरता भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
घटना बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौड़ी तिराहा इलाके की है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक दुकान पर खड़ा था. तभी चार युवक अचानक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और उसकी निर्दयता से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित युवक का कहना है कि वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपी उस पर टूट पड़े, गालियां दी और पीटना शुरू कर दिया. उसका कहना है कि उसका आरोपियों से कोई पहले से विवाद नहीं था.
यह भी पढ़ें: UP के बांदा में भीषण सड़क हादसा... नई नवेली दुल्हन का उजड़ा सुहाग, 2 युवकों की मौत
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर युवकों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते यह हमला किया गया. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही. डीएसपी राजीव प्रताप ने बताया कि वीडियो लगभग 10 दिन पुराना है और पीड़ित की शिकायत के आधार पर चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
देखें वीडियो...
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इस घटना ने न सिर्फ लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित युवक और स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.