'मेट्रो इन दिनों' की सक्सेस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस बार वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. सारा शोबिज से दूर शांति के पल गुजार रही हैं. वो भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ.
अर्जुन संग रिलेशनशिप में सारा?
एक्ट्रेस हाल ही में अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. वीडियो में सारा के साथ अर्जुन के अलावा कोई और दोस्त या करीबी नजर नहीं आया. इस वीडियो ने दोनों के सीक्रेट डेटिंग की अफवाहों को और जोर दे दिया है.
पैपराजी पेज पर शेयर किए गए वीडियो में सारा सफेद सूट में बेहद सिंपल लुक में दिखाई दीं. सिर पर दुपट्टा ओढ़े एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल जीत ले गया. सारा गुरुद्वारे में जाते हुए दिखीं. उनके पीछे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा भी नजर आए. दोनों के डेट करने की लंबे समय से चर्चा है.
हालांकि दोनों ने साथ में पोज देते नहीं देखा गया, लेकिन फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें 'बेस्ट जोड़ी' कहकर खूब सराहा. दोनों को साथ में देखने की इच्छा जताई. वहीं, कुछ लोगों ने प्राइवेसी की कमी पर भी सवाल उठाए और इस बात पर चिंता जताई कि इस तरह से किसी का चुपके से वीडियो बनाना ठीक नहीं. वो सेलेब्रिटी हैं, उनकी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए.
साथ मनाई थीं छुट्टियां, क्यों कंफर्म नहीं किया रिश्ता?
मालूम हो कि सारा और अर्जुन के डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले अक्टूबर 2024 में तब शुरू हुईं जब दोनों साथ केदारनाथ दर्शन करने पहुचे थे. केदारनाथ से सारा को बहुत लगाव है वो अक्सर वहां जाती हैं. इसके बाद, दिसंबर में दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स ने भी इस चर्चा को और जोर दिया. सारा-अर्जुन के इंस्टा पोस्ट को देखकर कहा गया कि दोनों राजस्थान में एक साथ छुट्टियां मना रहे थे. दोनों ने एक ही लोकेशन से अपनी-अपनी फोटोज शेयर की थी.
हालांकि दोनों ने ही अभी तक अपनी डेटिंग की चर्चाओं पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन फैंस का मानना है कि सारा-अर्जुन सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं और इसे वक्त आने पर ही ऑफिशियल करेंगे.
कौन हैं अर्जुन सिंह बाजवा?
अर्जुन प्रताप बाजवा एक फेमस मॉडल हैं. वो पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के हालिया उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. अर्जुन एक एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर भी हैं. वो मॉडलिंग के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. अर्जुन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके अलावा, वो एक्टर बनना चाहते हैं. फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है.
एक बार सारा संग अफेयर की खबरों पर अर्जुन ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि,"ऐसा नहीं है. मैं सिंपल हूं. ये सब सिर्फ अफवाहें हैं. तो जो लोग कुछ भी लिखना चाहते हैं, उन्हें लिखना चाहिए. यही उनका काम है. वो अपना काम कर रहे हैं. मैं तो बस खुद पर ध्यान देता हूं और जो मुझे करना है, वही करता हूं, और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.''
---- समाप्त ----
ये भी देखें
सारा अली खान से अर्जुन कपूर तक, इन celebs ने घटाया वज़न" src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202507/687928f9c84b5-ram-kapoor-weight-loss-174643400-9x16.jpg" data-src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202507/687928f9c84b5-ram-kapoor-weight-loss-174643400-9x16.jpg" alt="सारा अली खान से अर्जुन कपूर तक, इन celebs ने घटाया वज़न">