प्रयागराज के कर्चूना इसौटा में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव किया. नगीना से सांसद को सर्किट हाउस में रोके जाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने पथराव किया, पुलिस वाहनों और निजी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया. पुलिस ने बताया कि "उपद्रवियों की पहचान कर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, कई लोग पकड़े गए हैं और उनके विरुद्ध गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सरकारी संपत्ति को हुई क्षति की वसूली भी की जाएगी."
TOPICS: