प्रयागराज में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया. वायरल वीडियो के आधार पर जॉर्जटाउन थाने की पुलिस ने युवती के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह मामला तब सामने आया जब एक युवती के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में वह कमर में कट्टा दबाए, हाथ में पिस्टल और एक अन्य क्लिप में लंबी बंदूक के साथ पोज देती नजर आई. इन वीडियो को युवती ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था.
जैसे ही वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया, तुरंत जांच शुरू की गई. युवती की पहचान और वीडियो में दिखाए गए हथियारों की वैधता की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिन हथियारों के साथ वीडियो बनाए गए, वो लाइसेंसी हैं या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है.
हथियारों के साथ युवती ने बनाई रील
थाना जॉर्जटाउन पुलिस के मुताबिक, हथियारों का इस तरह से प्रदर्शन कानूनन अपराध है. इससे समाज में डर और भ्रम फैल सकता है. इसलिए युवती के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना पर ACP अभिजीत कुमार ने कहा कि युवाओं इस तरह की हरकत करने से बचना चाहिए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि सोशल मीडिया पर स्टंट और हथियारों के प्रदर्शन से बचें. फॉलोअर्स की चाह में कानून तोड़ना अब सजा का कारण बन सकता है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
---- समाप्त ----