प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक का कर दिया मुंडन, नहीं हुई FIR

3 hours ago 1

घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग युवक से उसके गांव का नाम पूछ रहे हैं और उसके बाल काटते दिख रहे हैं.

X

Screengrab)

युवक को जमकर पीटा और कर दिया मुंडन.(Photo:Screengrab)

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी युवक को प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों ने दबोच लिया और मारपीट कर उसका मुंडन कर दिया. मुंडन किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक पक्ष और युवती पक्ष में सुलह के चलते पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ.

मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के माकड़ोद गांव का है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पकड़कर उसके सिर के बाल काटते हुए और उसका मुंडन करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें आ रही हैं, जिसमें वे युवक से उसके गांव के बारे में पूछ रहे हैं तो कुछ लोग उसके गांव का नाम भी बोलते दिख रहे हैं. वीडियो में युवक के गांव का नाम ऊंचाखेड़ा बताया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, ऊंचाखेड़ा गांव निवासी एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात को मानपुर थाना क्षेत्र के माकड़ोद गांव जा पहुंचा. इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और गांव के बीचों बीच उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद परिजनों ने उसका सिर मुंडवा दिया.

वीडियो सामने आने के बाद मानपुर थाना पुलिस ने टीम भेजकर मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला प्रेमी युवक और प्रेमिका युवती के परिजन आपस मे रिश्तेदार निकले और दोनों पक्ष पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते. फिर दोनों पक्ष के लोगो ने थाने पहुँचकर आपसी सुलह का लिखत पत्र पुलिस को सोंप दिया.

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव ने बताया कि घटना का सामने आया वीडियो माकड़ोद गांव का है. दोनों पक्षों से बातचीत की गई है, लेकिन दोनों ही पक्ष कार्रवाई नहीं चाहते. उन्होंने थाने आकार राजीनामा कर लेने की बात कही है. इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article