ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाई अड्डे पर एक घरेलू फ्लाइट सांप की वजह से दो घंटे लेट हो गई. दरअसल, विमान के कार्गो में एक सांप पाया गया. इसके बाद इसके रेस्क्यू के लिए सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सांप पकड़ने वाले मार्क पेले के अनुसार, सांप मंगलवार को विमान में उस समय पाया गया जब यात्री ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट VA337 में मेलबर्न हवाई अड्डे पर चढ़ रहे थे. 2 फुट लंबा हरा सांप सुरक्षाकर्मियों को विमान के कार्गो में दिखाई दिया. पेले ने कहा कि जब वह अंधेरे में उसके पास गया तो उसे लगा कि यह जहरीला हो सकता है.
जहरीला नहीं था विमान के कार्गो में मिला सांप
पेले ने कहा कि जब मैंने सांप को पकड़ा, तब मुझे एहसास हुआ कि यह जहरीला नहीं था. उससे पहले तक, यह मुझे बहुत ख़तरनाक लग रहा था. दुनिया के अधिकांश विषैले सांप ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी हैं. जब पेली कार्गो होल्ड में दाखिल हुआ तो सांप एक पैनल के पीछे आधा छिपा हुआ था और हो सकता है कि वह विमान में कहीं और गायब हो जाता.
काफी मुश्किल था विमान के अंदर सांप को पकड़ना
पेले ने कहा कि उन्होंने विमान इंजीनियर और एयरलाइन स्टाफ से कहा कि यदि सांप विमान के अंदर गायब हो गया तो उन्हें विमान खाली करना पड़ेगा. पेले ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि यदि मैं इसे एक बार में नहीं पकड़ पाया, तो यह पैनलों से होकर निकल जाएगा और आपको विमान से बाहर निकलना पड़ेगा, क्योंकि उस समय मुझे नहीं पता था कि यह किस प्रकार का सांप है.
पहली कोशिश में ही पकड़ा गया सांप
पेले ने कहा कि शुक्र है कि मैंने पहली कोशिश में ही इसे पकड़ लिया अगर मैं इसे पहली बार में नहीं पकड़ पाता, तो मैं और इंजीनियर अभी भी (बोइंग) 737 को अलग-अलग करके सांप की तलाश कर रहे होते. पेले ने बताया कि उन्हें हवाई अड्डे तक पहुंचने में 30 मिनट लग गए और सुरक्षाकर्मियों के कारण विमान तक पहुंचने में उन्हें देरी हो गई.
यह भी पढ़ें: आसमान से विमान का विंग टूटकर सड़क पर गिरा, पायलट ने आराम से की लैंडिंग, नीचे उतरने पर चला पता
किसी यात्री के बैग में बैठकर विमान तक पहुंचा था सांप
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हुई.चूंकि यह सांप ब्रिसबेन क्षेत्र का मूल निवासी है, इसलिए पेले को संदेह है कि यह किसी यात्री के सामान के साथ अंदर आ गया होगा और ब्रिसबेन से मेलबर्न तक की दो घंटे की उड़ान के दौरान भाग जाता.
यह भी पढ़ें: अचानक 36 हजार फीट से नीचे आ गया प्लेन, पैसेंजर्स लिखने लगे आखिरी नोट... बताया- कैसा था सीन
सांप को जंगल में वापस नहीं भेजा जा सकता. यह सांप एक संरक्षित प्रजाति है, जिसे मेलबर्न के एक पशु चिकित्सक को सौंप दिया गया है, ताकि वह उसे किसी लाइसेंसधारी सांप पालक के पास रख सके.