ईद 2015 पर आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान को 10 साल पूरे हो गए हैं. हर्षाली मल्होत्रा ने मूवी में मुन्नी का रोल ऐसा निभाया कि सब उनके दीवाने हो गए. तब हर्षाली 6 साल की थीं. बजरंगी भाईजान वो फिल्म थी जिसने हर्षाली को रातोरात स्टार बनाया. उनकी जिंदगी ही नहीं करियर को भी शेप दिया. मूवी के 10 साल पूरे होने पर हर्षाली ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आज हर्षाली 17 साल की हो चुकी हैं.
बजरंगी भाईजान फिल्म को हुए 10 साल
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बजरंगी भाईजान मूवी के बिहाइंड द सीन क्लिप को शेयर किया है. नन्ही ही हर्षाली की कास्टिंग को लेकर डायरेक्टर कबीर खान बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा अगर मु्न्नी की कास्टिंग सही नहीं होती ये फिल्म अधूरी रह जाती. इमोशनल पोस्ट में हर्षाली ने बताया कि इस फिल्म ने कैसे उन्हें पहचान दिलाई, उनकी जिंदगी को बदला. ये फिल्म उनके लिए कोई कहानी नहीं बल्कि एक फीलिंग है. उन्होंने ढेर सारा प्यार देने के लिए फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है.
हर्षाली का इमोशनल पोस्ट
वो लिखती हैं- 10 साल पहले…एक ऐसी फिल्म आई थी, जो सिर्फ एक कहानी नहीं थी. वो एक एहसास थी.प्यार, इंसानियत और विश्वास का एक मैसेज था, जिसने करोड़ों लोगों को छू लिया था. जब 'बजरंगी भाईजान' मेरी जिंदगी में आई, मैं सिर्फ 6 साल की थी. मैंने फिल्म में एक भी शब्द नहीं बोला… लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मेरी खामोशी इतनी सुनी जाएगी, इतनी महसूस की जाएगी. उस उम्र में मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता था, लेकिन मुझे ‘मुन्नी’ समझ आती थी. मैंने उसे जीने में अपना पूरा दिल लगा दिया था.मुन्नी मासूम थी, शांत थी, लेकिन पूरी फिल्म की रूह उसमें थी. वो भरोसा करती थी.
वो प्यार करती थी. वो महसूस करती थी और आप सबने उसे उतना ही प्यार दिया, जितना शायद मैं शब्दों में नहीं बता सकती. फिल्म के पीछे की बात करूं तो मैं एक बच्ची थी-जिज्ञासु, शरारती, लेकिन बहुत संवेदनशील भी. हिंसा वाले सीन से मैं घबरा जाती थी. अपने कान बंद कर लेती थी, कुर्सियों के पीछे छुप जाती थी, कभी-कभी रो भी देती थी क्योंकि समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है. 'बजरंगी भाईजान' का सेट मेरे लिए सुरक्षित जगह बन गया था. सलमान सर मुझे हमेशा सुरक्षित महसूस कराते थे, जैसे सबसे प्यारे अंकल हों. कबीर सर हर सीन को कहानी बना देते थे, जिसे मैं महसूस कर सकूं, सिर्फ एक्टिंग नहीं. स्पॉट दादा से लेकर मेकअप दीदी तक, हर कोई मुझे अपना सा मानता था.
''हमने बर्फीले पहाड़ों और धूल भरी सड़कों पर शूटिंग की, बीच-बीच में हंसी-मजाक किया, लड्डू बांटे, और कभी-कभी एक साथ रो भी पड़े.फिल्म के बाद, लोगों ने मुन्नी को 'बजरंगी भाईजान' की आत्मा कहा… और आज भी मुझे दुनिया भर से मैसेज मिलते हैं कि मुन्नी ने उनके दिल को कितनी गहराई से छू लिया. 10 साल बाद भी, वो प्यार कम नहीं हुआ है.ये पोस्ट… ये यादें… ये रील, मेरी तरफ से उन सबको एक छोटा-सा धन्यवाद है, जिनसे मुझे ये सबसे बड़ा तोहफा मिला. उस टीम को, जिन्होंने ये मुमकिन बनाया. उन दर्शकों को, जिन्होंने इसे अमर बना दिया. मुन्नी को, जो हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेगी.''
बजरंगी भाईजान 2 में काम करेंगी हर्षाली?
वर्कफ्रंट पर, हर्षाली सालों के ब्रेक के बाद तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं. वो फिल्म अखंडा 2 में दिखेंगी. डायरेक्टर कबीर खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बजरंगी भाईजान 2 पर काम कर रहे हैं. हर्षाली का कहना है अगर फिल्म का दूसरा पार्ट बनेगा तो वो भी इसका हिस्सा बनना चाहेंगी.
---- समाप्त ----