चीन में एक शख्स को जब फ्लाइट की टिकट महंगी लगी तो घर जाने के लिए उसने एक अजीब तरकीब निकाली. उसने हवाई यात्रा के बदले सड़क मार्ग को चुना और इसके लिए उसने कार चोरी करना शुरू कर दिया. एक के बाद एक उसने 8 कारें चुराई और 7 शहरों को पार कर गया. आखिरकार उसकी चोरी पकड़ी गई. चलिए जानते हैं ये शातिर चोर कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर चीन के एक व्यक्ति ने महंगी फ्लाइट का किराया चुकाने से बचने के लिए एक के बाद एक आठ कारें चुराई और अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ता रहा. चेन नाम का यह शख्स लिओनिंग प्रांत का रहने वाला है और मध्य चीन के हुनान प्रांत के चांग्शा से अकेले यात्रा कर रहा था.
फ्लाइट की टिकट लगी महंगी तो सूझी ये तरकीब
31 मई को उसने घर जाने के लिए 1,500 युआन (200 अमेरिकी डॉलर) करीब 17 हजार रुपये की फ्लाइट की टिकट खरीदी, लेकिन यह बहुत महंगा था. इस वजह से उसने के इसे रद्द कर दिया. चूंकि, चेन एक पुरान कार चोर था और अब वह फिर से अपनी पुरानी आदत पर लौट आया.
शोरूम के वर्कशॉप से चुराता था कार
वह रात में किसी कार डीलर के वर्कशॉप में घुस जाता था. फिर अलमारियों से चाबियां निकाकर, सर्विस के लिए खड़ी गाड़ियों में से जो आसानी से स्टार्ट हो सके, उसे लेकर भाग जाता था. इसके बाद जब कार में पेट्रोल या डिजल खत्म हो जाने पर, उसे वहीं खड़ी कर दूसरी कार चुराने की जुगत में लग जाता था. इस तरह से उसने कई कारें चुराई.
शोरूम के अलावा पार्किंग से भी उड़ा लेता था गाड़ियां
इसके अलावा जब उसे किसी डीलर के वर्कशॉप में घुसने का मौका नहीं मिलता तो वह सुनसान पार्किंग में भी घुस जाता था. फिर किसी एक पुराने मॉडल की कार चुनता था और उसके इग्निशन में छेड़छाड़ करके उसे स्टार्ट कर देता था. इस तरह से चेन ने उत्तर की ओर सात शहरों की यात्रा की और रास्ते में आठ कारें चुराईं.
ईंधन खत्म होने पर उसे वहीं छोड़ देता था
हर बार जब एक कार का ईंधन खत्म हो जाता तो वह उसे वहीं छोड़ देता और दूसरी कार चुरा ले लेता. पैसे बचाने के लिए और भोजन और सड़क टोल का भुगतान करने के लिए उसने कारों से कीमती सामान भी निकाल लिए. चेन की यात्रा सड़क मार्ग से 14 घंटे से अधिक की थी.
एक शोरूम के कर्मी ने शक होने पर की शिकायत
2 जून को, मध्य चीन के वुहान में एक शोरूम के कर्मचारी ने देखा कि एक वाहन, जिसकी कीमत 150,000 युआन (20,000 अमेरिकी डॉलर) से अधिक थी और उसकी चाबी गायब थीं और वहां कार भी नहीं थी. उसने पुलिस को बुलाया. अधिकारियों ने चोरी हुई कार का पता लगाया और पाया कि वह वुहान से निकलकर उत्तर की ओर जा रही थी.
कार पार्किंग में एक गाड़ी में सोता मिला चोर
अगले दिन हेबेई प्रांत में चेन को एक और कार चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. घबराकर भागने के दौरान उसने कार मालिक को घायल कर दिया. हालांकि, 4 जून को पुलिस ने चेन को हेबई कार पार्क में एक कार के अंदर सोते हुए पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
चेन द्वारा इस्तेमाल किए गए आठ कारों की कुल कीमत कथित तौर पर लगभग एक मिलियन युआन (1 करोड़ 20 लाख रुपये) थी. सभी चोरी हुए वाहन बरामद कर लिए गए हैं. वहीं चेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर मुकदमा चलाया जाएगा और चीनी कानून के अनुसार उसे 10 साल की सजा हो सकती है.