बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' इंडिया का सबसे बड़ा हिट रियलिटी शो है. हर साल की तरह इस साल भी शो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अब 19वें सीजन को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई सितारों के नाम की चर्चा होने लगी हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि एक्ट्रेस खुशी दुबे भी इस शो में एंट्री लेगी. अब एक्ट्रेस ने इस चीज पर खुद चुप्पी तोड़ दी है.
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने जूम संग 'बिग बॉस 19' को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंनें इस बात पर रिएक्शन दिया है कि कि वो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का हिस्सा होगी या नहीं?
जानिए खुशी दुबे ने क्या कहा?
बता दें कि एक्ट्रेस खुशी दुबे 'जादू तेरी नजर' में दिखाई दे रही थीं. लेकिन अब खबर ये है कि ये शो जल्द बंद होने वाला है. वहीं इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 19' का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है. इस पर बात खुशी ने कहा, 'अगर ऐसी कोई बात कभी होती है तो मैं पहली होऊंगी जो आप लोगों से ये चीजें बताऊंगी. लेकिन अभी के लिए तो मैं अपने शो 'जादू तेरी नजर' के गम में हूं. अभी मेरे पास कुछ भी नहीं है कि मैं आप लोगों से शेयर कर सकूं. अगर आगे मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा रहीं तो जरूर बताऊंगी.'
अपने शो बंद होने पर क्या कहा?
वहीं खुशी ने अपने शो 'जादू तेरी नजर' के ऑफ-एयर होने पर अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं शॉक में थीं. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सब हैरान थे. इसके ऑफ-एयर होने का जरा भी अंदाजा या उम्मीद नहीं थी क्योंकि उसी दिन इसकी TRP बढ़ गई थी. हम सभी आने वाले हफ्तों में भी टीआरपी में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे. लोगों को मेरी और जैन की केमिस्ट्री पसंद आ रही थी.'
बता दें कि खुशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बिग बॉस के 19वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि वह इस शो का हिस्सा होती है या नहीं, इस बारे में उन्होंने अभी तक कुछ नहीं कहा.
---- समाप्त ----