एक्ट्रेस आयशा खान ने बिग बॉस 17 में धमाकेदार वाइल्डकार्ड एंट्री लेकर हाउस होल्ड नेम बन गई थीं. अब वो कई फिल्मों और शोज का हिस्सा हैं. उस रिएलिटी शो के बाद से ही उनका करियर चल पड़ा था. अब उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक बहुत ही निजी और भावुक पल शेयर किया. इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी फीलिंग्स शेयर कर आयशा ने माना कि वो अपनी खुद की छवि से जूझ रही हैं.
क्यों खुद को बदसूरत कह रहीं आयशा?
आयशा लगातार ट्रोल्स का शिकार होती हैं. उनके लिखे पोस्ट को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो खुद को बदसूरत मानने लगी हैं.
आयशा ने लिखा, "मुझे नहीं पता इसे कैसे व्यक्त करना है, लेकिन आज मैं अपने आप को बदसूरत महसूस कर रही हूं. मैं बस इसे लिखना चाहती थी और दिल से निकालना चाहती थी. और जो भी कुछ दिनों में ऐसा महसूस करता है, मैं उम्मीद करती हूं कि आप अपने आप के साथ उतनी ही नर्मी से पेश आएंगे जितनी नर्मी से हम एक बच्चे के साथ पेश आते हैं. कुछ दिनों में खुद से प्यार करना मुश्किल होता है, लेकिन अगर हम खुद से प्यार नहीं करेंगे, तो और कौन करेगा?"
आयशा आखिर इतना लो महसूस क्यों कर रही हैं इसकी वजह तो उन्होंने नहीं लिखी लेकिन फैंस उनके इस पोस्ट को देखकर उन्हें हिम्मत जरूर दे रहे हैं. एक्ट्रेस की ये स्टोरी अपडेट वायरल हो रही है. आयशा के दिल से निकले हुए शब्द कई लोगों के दिल को छू गए.
जब सुर्खियों में आईं आयशा, मुनव्वर पर लगाए थे आरोप?
आयशा पहली बार सुर्खियों में तब आई थीं जब उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. आयशा का कहना था कि मुनव्वर उन्हें प्यार का भरोसा देकर धोखा दे रहे हैं, और दूसरी लड़कियों संग भी रिलेशन में हैं. हालांकि शो खत्म होने के बाद मुनव्वर ने महजबीन से शादी कर ली. वहीं आयशा अपने काम में बिजी हो गईं.
हाल ही में आयशा 'दिल को रफू कर ले' नाम के एक खास लिमिटेड एपिसोड वाले ड्रामा में नजर आई थीं, जिसे सरगुन मेहता और रवि दुबे ने अपने बैनर ड्रीमियाता ड्रामा के तहत प्रोड्यूस किया था. इस शो में प्यार और बेवफाई के जज्बाती उथल-पुथल को दिखाया गया, जिसमें आयशा ने निक्की का किरदार निभाया था.
'दिल को रफू कर ले' के अलावा आयशा 'जाट' फिल्म में सन्नी देओल के साथ भी नजर आ चुकी हैं और फिलहाल सन्नी कौशल और आशीष वर्मा के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
---- समाप्त ----