ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में सांड के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पांच साल का बच्चा भी चोटिल हुआ. युवक ने बच्चे को बचाने के लिए खुद को उसके ऊपर लेटा दिया था लेकिन सांड ने उसे कुचल डाला. युवक की हालत नाजुक है.
X
ग्रेटर नोएडा में बच्चे और युवक पर सांड का अटैक (Photo: ITG)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर बीटा वन से सामने आया है, जहां सांड के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि एक छोटे बच्चे को भी चोट आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक मार्केट से सामान लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक एक सांड ने पांच साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे को बचाने के लिए युवक दौड़ा और उसके ऊपर लेट गया. इसी बीच सांड ने युवक पर हमला शुरू कर दिया और उसे पैर से कुचलने लगा. ये सब देखकर आसपास के लोगों ने पहले मुश्किल से बच्चे को बाहर खींचा और उसके बाद सांड को किसी तरह भगाया. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं सांड के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल युवक के पिता ने बताया, मेरा बेटा मार्किट से सामान लेकर आ रहा था. इसी दौरान एक सांड ने एक पांच साल के बच्चे को हिट किया. बच्चे को बचाने के लिए मेरा बेटा बच्चे के ऊपर लेट गया. बच्चे को तो खींच लिया गया लेकिन सांड ने मेरे बेटे के ऊपर हमला कर दिया और उसे पैर से भी कुचल दिया. इस वजह से मेरे बेटे को बहुत चोट आई है. पिता ने आगे बताया कि उनके बेटे के पसलियों में मल्टीपल फ्रैक्चर है. साथ ही अंदर भी ब्लीडिंग हो रही है. मांसपेशियां भी फट गई हैं.
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कई बार प्राधिकरण को लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और आज यह हादसा हो गया, आगे भी होने का डर है.
---- समाप्त ----