बजट है कम, जाना चाहते हैं विदेश, ये हैं भारतीयों के लिए सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन

5 days ago 1

पिछले कुछ सालों से भारतीयों के बीच विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने जाने का ट्रेंड बढ़ा है, लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो पैसों की वजह से विदेश यात्रा पर जाने से कतराते हैं. अगर आप विदेश में ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट की वजह से जाने का प्रोग्राम टाल रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं दुनिया के कई ऐसे देशों के बारे में जहां आप कम पैसे में ही घूम सकते हैं.

कजाकिस्तान

 
कजाकिस्तान ऐसा देश हैं जहां आपको वीजा के झंझटों से भी छुटकारा मिलेगा और साथ ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने का मौका भी मिलेगा. जून से सितंबर तक का वक्त यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय रहता है. अगर आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आपको एक तरफ का किराया करीब 12 हजार रुपये पड़ेगा यानी आने जाने का किराया 24 हजार रुपये पड़ता है.  

भारतीयों का पसंदीदा देश

वियतनाम


वियतनांम अपने Beach और नदियों लिए मशहूर है. यहां जाने के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट कोलकाता या दिल्ली से मिलती है. वियतनाम जाने के लिए आप Ho chi या Hanoi  सिटी की फ्लाइट ले सकते हैं. इस देश की सबसे खास बात है यहां कि करेंसी. जहां आप 10 हजार रुपये में ही लाखों रुपये का मजा ले सकते हैं. क्योंकि भारत के एक रुपये की कीमत यहां 303.34 Dong है. यानी आप 5 हजार से 8 हजार रुपये में फाइव स्टार होटल में स्टे कर सकते हैं. यहां अगर आप भारतीय करेंसी में 20 हजार भी खर्च करते हैं तो आपकी वेकेशन काफी आलीशान होगी. 

यह भी पढ़ें: 10 हजार खर्च करो, 30 लाख की लाइफ जी लो! घूमने के लिए परफेक्ट है ये देश

कंबोडिया

साउथ ईस्ट में बसा देश कंबोडिया भारत के लोगों के लिए नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है.भारत के कई राज्यों से छोटा देश कंबोडिया अपनी समृद्ध संस्कृति, प्राचीन मंदिरों और आइ लैंड की वजह से मशहूर है. कंबोडिया में कम पैसे में आप घूमने का मजा ले सकते हैं. यहां जाने के लिए एयर फेयर भी हमारे देश के कई शहरों से कम है. अगर आप दिल्ली से यात्रा कर रहे हैं तो एक तरफ का किराया 12 हजार से 14 हजार रुपये के करीब पड़ेगा. वहीं यहां पर होटल भी आपके बजट में आसानी से मिल जाएगा.

फिलीपींस 

भारतीयों के लिए फिलीपींस भी एक बेहतरीन ऑप्शन है यहां हमारे देश के टूरिस्टों के लिए वीजा फ्री एंट्री की सुविधा है. पिछले कुछ सालों में यहां घूमने वालों में भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है.. 2024 में करीब 80,000 लोग यहां घूमने पहुंचे थे. बाली, थाईलैंड और वियतनाम भारतीयों के पसंदीदा देश रहे हैं, लेकिन अब फिलीपींस जैसे स्थानों पर लोगों की रुचि बढ़ रही, जो कुछ साल पहले इतना प्रमुख नहीं था. हाल के आंकड़ों के अनुसार भारतीय यात्रियों के बीच दक्षिणपूर्व एशियाई देश लोकप्रिय हो रहे हैं. फिलीपींस की हालिया वीजा-मुक्त प्रवेश नीति भी भारतीय पर्यटकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना सकती है.  दिल्ली से फिलीपींस का किराया 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक पड़ेगा.  

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बारिश ने मचाई तबाही, अगर घूमने का है प्लान तो सिर्फ 5 हजार में घूम आए झीलों के इस शहर में

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article