बदायूं में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, 14 साल के कांवड़िए की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया आग के हवाले

18 hours ago 1

यूपी के बदायूं में कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसे में 14 साल के कांवड़िए अंकित की मौत हो गई. एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे और उसके साथियों को कुचल दिया. हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने वाहन में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी. पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

X

 Representational )

सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सावन महीने की पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक 14 साल के कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा बदायूं के उझानी इलाके में दोपहर करीब 3 बजे हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक युवक अंकित उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी था. वह अपने समूह के साथ कछला घाट से जल लेकर लौट रहा था. यात्रा के दौरान थकान के चलते अंकित और उसके साथी सड़क किनारे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास आराम कर रहे थे.

इसी दौरान एक अन्य कांवड़ियों का ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर अंकित और उसके साथियों पर चढ़ गया. इस भीषण दुर्घटना में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक लल्ला बाबू की जमकर पिटाई कर दी और ट्रॉली में आग लगा दी. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम भी लगा दिया जिससे यातायात प्रभावित हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और भीड़ को शांत कराया. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जलती ट्रॉली पर काबू पाया. सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक लल्ला बाबू को हिरासत में ले लिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article