पाकिस्तान से हर दिन धमाकों की खबर आती रहती है. अब उसके सबसे अशांत माने जाने वाले प्रांत बलूचिस्तान में धमाका हुआ जिसमें चार बच्चों की जान चली गई है.
X
बलूचिस्तान में फिर से धमाका हुआ है (Representative Image)
आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान रोजाना कई धमाकों से जूझ रहा है जिसकी कीमत उसके नागरिकों को चुकानी पड़ रही है. पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में विद्रोही समूह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी बीच बुधवार को बलूचिस्तान के खुजदार में कराची-क्वेटा नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास एक स्कूल बस में धमाका हुआ जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस आर्मी स्कूल बस थी.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि धमाका उस वक्त हुआ जब बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस सड़क किनारे खड़े विस्फोटकों से लदे वाहन के पास से गुजरी. यह घटना नेशनल हाईवे पर एक प्रमुख जंक्शन, व्यस्त जीरो प्वाइंट क्षेत्र के आसपास घटित हुई. डीसी खुजदार ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती हमला था.
इस बीच, डिप्टी कमिश्नर खुजदार ने पुष्टि की कि विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई और 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में भर्ती कराया गया है.
उपायुक्त ने आगे कहा कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमला था और घटना के पीछे के लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है.