बहराइच के पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने जा रहे तीन शूटरों से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों की पहचान प्रदीप यादव, परशुराम मौर्य और साकेत रावत रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे बहराइच के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह की हत्या करने जा रहे थे. हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी विजय सिंह के भाई के दामाद आलोक सिंह ने दी थी. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शूटर प्रदीप यादव और परशुराम मौर्य 12-12 साल की जेल काटकर छूटे थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के जाफरपुर कालां में एनकाउंटर... नंदू गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, भागते समय पैर में लगी गोली
सुपारी देने वाले को भी एसटीएफ ने पकड़ा
दोनों, तीसरे साथी साकेत रावत के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देते. फिलहाल एसटीएफ टीम ने साजिश में शामिल आलोक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने बताया कि बहराइच के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह की हत्या करने जा रहे तीन शूटरों को मुठभेड़ के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में STF का एनकाउंटर... ATM लुटेरा और ऑटो लिफ्टर पप्पू मेवाती गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह की हत्या की सुपारी आलोक सिंह ने 10 लाख रुपये में दी थी. साजिशकर्ता आलोक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
---- समाप्त ----