सड़क पर दोनों पक्षों के बीच फिर से जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान आरोप है कि एक युवक ने अपनी कार से मोहित, लक्की और दीपक को जानबूझकर टक्कर मारी. मोहित जैसे ही सड़क पर गिरा, तो हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी ने कार को दोबारा मोहित पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया.
X
बागपत में शादी में आए युवक की हत्या
यूपी के बागपत में शादी की खुशियों के बीच तब मातम पसर गया जब डीजे पर डांस करते समय मामूली झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया. खेकड़ा कस्बे के श्यामला फार्म हाउस में हुए एक शादी समारोह में इंजीनियर मोहित को कुछ युवकों ने कार से बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
इस वारदात में मोहित के साथी लक्की और दीपक भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट की घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मोहल्ला अहिरान निवासी मोहित नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर है. मोहित अपने दोस्तों के साथ एक शादी में शामिल होने श्यामला फार्म हाउस पहुंचा था. वहां डीजे पर डांस के दौरान नोएडा से आए कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया, लेकिन विवाद की आग वहीं नहीं बुझी. जैसे ही मोहित अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस से बाहर निकला और घर लौटने को हुआ, तभी झगड़े में शामिल युवक भी बाहर आ गए.
सड़क पर दोनों पक्षों के बीच फिर से जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान आरोप है कि एक युवक ने अपनी कार से मोहित, लक्की और दीपक को जानबूझकर टक्कर मारी. मोहित जैसे ही सड़क पर गिरा, तो हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी ने कार को दोबारा मोहित पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया.
जब मोहित को अस्पताल ले जाया जाने लगा तो उसने बीच में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो से पुलिस हमलावरों की पहचान में जुट गई है.
मामले में बागपत पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.