बाजार बंद होते ही फटाफट इन 5 बड़ी कंपनियों के आए रिजल्‍ट, कल शेयरों में दिखेगा एक्‍शन!

6 hours ago 1

शेयर बाजार बंद होने के बाद पांच बड़ी कंपनियों ने अपने रिजल्‍ट जारी किया है, जिसमें विप्रो (Wipro), पॉलिकैब, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्सिस बैंक शामिल हैं. इन कंपनियों ने शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसका असर कल इनके शेयरों पर पड़ेगा. आइए देखते हैं किस कंपनी को कितना मुनाफा हुआ है. 

विप्रो (Wipro) को शानदार मुनाफा
आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपीन विप्रो (Wipro) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस कंपनी ने मुनाफे में साल दर साल 11 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है, जो बढ़कर 3330.4 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि तिमाही आधार पर यह मुनाफा 6.7% घटा है. पिछले साल की तुलना में इस बार ऑपरेशनल रेवेन्‍यू 0.77% बढ़कर 22,134.6 करोड़ रुपये हो चुका है. आईटी दिग्‍गज ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 होगा. आज विप्रो के शेयर 0.93% बढ़कर 260.25 रुपये पर बंद हुए.  

Polycab India को कितना हुआ मुनाफा
पॉलीकैब इंडिया का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 49.32% बढ़कर 599.70 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं ऑपरेशनल से रेवेन्‍यू 25.71% बढ़कर 5,906 करोड़ रुपये हो गई. प्रॉफिट बिफोर टैक्‍स 800.59 करोड़ रुपये रहा, जो YoY के दौरान 50.10% का ग्रोथ है. EBITDA 47% साल दर साल बढ़कर 857.60 करोड़ रुपये हो गया. वहीं एबिटा मार्जिन 12.4 फीसदी से सुधरकर 14.5% पर पहुंच गया. इसके शेयर आज 1.12 फीसदी गिरकर 6,870 रुपये पर आ गए. 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिजल्‍ट 
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल का भी परिणाम अच्‍छा रहा है. अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नेट कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत बढ़कर 324.66 करोड़ रुपये हो चुका है. 1 साल पहले यह 312.63 करोड़ रुपये था. ऑपरेशंस से कंसोलिटेटेड रेवेन्‍यू 1 साल पहले के मुकाबले 46.58 प्रतिशत बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये हुआ. आज यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 319 रुपये पर बंद हुआ. 

एक्सिस बैंक नतीजे 
जून तिमाही के दौरान Axis Bank के मुनाफे में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है और यह 5,806.14 करोड़ रुपये रहा है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गया है. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 10,095 रुपये हो चुका है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 0.8 फीसदी बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 3.80 फीसदी पर है. 

LTIMindtree के नतीजे 
कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है. कंपनी ने पहली तिमाही में 10.6 फीसदी मुनाफे में ग्रोथ दर्ज की है और अब यह 1,254.1 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 7.6 फीसदी बढ़कर 9,840.6 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 67,252 नए शेयरों को मंजूरी भी दी है. आज इसके शेयर 2.55 फीसदी गिरकर 5,190.95 रुपये पर बंद हुए. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read Entire Article