असम के सिलचर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. मणिपुर के जिरीबाम जिले के रहने वाले अतीकुर रहमान नाम के मरीज ने आरोप लगाया है कि सिलचर के आरई अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसका प्राइवेट पार्ट को बिना अनुमति के काट दिया.
अतीकुर रहमान को गुप्तांग में संक्रमण की शिकायत थी और इसी के इलाज के लिए वह सिलचर स्थित आरई अस्पताल में भर्ती हुआ था. इलाज के दौरान डॉक्टर ईडन सिन्हा ने बायोप्सी की सलाह दी और मरीज को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया.
मरीज को बिना बताए प्राइवेट पार्ट काटा
मरीज के अनुसार उसे ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी. बायोप्सी टेस्ट के नाम पर डॉक्टर ने उसका गुप्तांग पूरी तरह काट दिया. पहले तो अतीकुर को कुछ समझ नहीं आया लेकिन ड्रेसिंग खोलने के बाद उसे असलियत पता चली.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जब उसने डॉक्टर से बात करनी चाही तो अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर से मिलने नहीं दिया. लाचार होकर पीड़ित ने सिलचर के गुंगुर थाने में डॉ. ईडन सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
(रिपोर्ट- दिलीप कुमार सिंह)
---- समाप्त ----