बाराबंकी में दंपति की रहस्यमयी मौत! फंदे पर झूलती मिली पत्नी, जमीन पर पति की लाश

2 hours ago 1

यूपी के बाराबंकी में गोपालपुर गांव से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मुन्‍नी (26) और उसके पति रोहित उर्फ राजू (27) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, मुन्‍नी फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली, जबकि उसके पति रोहित का शव कमरे के फर्श पर पड़ा था. दंपति की छह साल पहले शादी हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी है.

पुलिस का कहना है कि मुन्‍नी तीन साल से अपने मायके में रह रही थी और दो महीने पहले ही अपने ससुराल लौटी थी. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चला आ रहा था. शनिवार को ही पुलिस ने घरेलू हिंसा के आरोप में रोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

इस घटना के बाद मुन्‍नी की मां ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी बेटी और दामाद की हत्या में रोहित की मां की संलिप्तता है. इसी आधार पर पुलिस ने रोहित की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

हालांकि, देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक और दहशत का माहौल है. पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article