MP News: रायसेन जिले के बेगमगंज में एक प्रसूता ने बिना हाथों वाले नवजात शिशु को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या अभिशाप, लेकिन मां के लिए यह ममता का वरदान है.
दरअसल, कभी-कभी कुदरत ऐसा कुछ दिखा देती है, जिसे हम देखना नहीं चाहते. रायसेन जिले स्थित बेगमगंज सिविल अस्पताल में भी यही हुआ. यहां एक प्रसूता ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को देखने के लिए परिजनों समेत स्वास्थ्यकर्मियों की भीड़ लग गई.
सीबीएमओ डॉ. नितिन सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम देवलापुर निवासी मजदूर अरबाज खान की पत्नी रोशनी की यह पहली डिलीवरी थी. गांव की आशा कार्यकर्ता के माध्यम से रोशनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसूता रोशनी ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके दोनों हाथ नहीं हैं. कंधों से ही हाथों का अभाव है, जिसके कारण उसे भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अब बिना हाथों वाली बच्ची को देखने वालों का तांता लग गया. सभी उसे दयालु नजरों से देखते हुए, उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दे रहे हैं.