बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कर ली है. वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य की 5 लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटेगी. हालांकि, इस योजना के तहत बांटे जाने वाले पैकेट्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें लगी होने के चलते एनडीए ने कड़ा ऐतराज जताया है.
दरअसल, पटना स्थित सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस योजना की शुरुआत की घोषणा की. इस मौके पर कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा भी मौजूद रहीं.
राजेश कुमार ने कहा, "यह अभियान हमारी 'माई बहन सम्मान योजना' के तहत है, जिसके अंतर्गत सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी. इसी कड़ी में हम राज्य की महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन दे रहे हैं."
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नैपकिन के पैकेट्स भी दिखाए, जिन पर राहुल गांधी की तस्वीरें थीं.
NDA ने लगाया का आरोप
उधर, इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. एनडीए घटक जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी आरजेडी से लंपट राजनीति का तरीका सीख लिया है. हमारे नेता नीतीश कुमार सालों से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.
वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कांग्रेस पर चुनावी फायदे के लिए संवेदनशील मुद्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पहले से महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. कांग्रेस का यह कदम उसकी वैचारिक दीवालिएपन को दिखाता है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी में शिष्टता का अभाव है, और चापलूसी सर्वोपरि है.
आधुनिक युग में सवाल यह नहीं होना चाहिए की सैनेटरी-नैपकिन की डिब्बी पर राहुल जी का फोटो क्यों लगाया गया-सवाल तो यह बनता है की आज भी बिहार की हमारी बेटियाँ माहवारी🩸में कपड़ा इस्तेमाल करने,गंभीर बीमारियों का शिकार होने को क्यों मजबूर हैं?
BJP की सोच हमेशा से महिला विरोधी रही है. pic.twitter.com/N2TE0K4ERx
अल्का लांबा का पलटवार
इस पूरे विवाद पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि आज के आधुनिक दौर में सवाल यह नहीं है कि सैनिटरी नैपकिन पर राहुल गांधी की फोटो क्यों है. असली सवाल यह है कि बिहार की बेटियां आज भी माहवारी के दौरान कपड़े के टुकड़े इस्तेमाल करने को मजबूर क्यों हैं, जिससे वे बीमार पड़ती हैं. भाजपा हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता की शिकार रही है.
---- समाप्त ----