बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ और यह 25 जुलाई तक चलेगा. यह 17वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा. इसके बाद इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस वजह से सत्र के हंगामेदार रह सकता है.
X
बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा (Photo: Screengrab)
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. इससे पहले सोमवार को विपक्षी दलों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जमकर हंगामा किया. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही, जिस वजह से इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्ष के विरोध की वजह से विधानसभा के प्रवेश द्वार से एंट्री बाधित हुई. विपक्ष के विरोध की वजह से उपमुख्यंत्री सम्राट चौधरी को दूसरे वैकल्पिक गेट से सदन में जाना पड़ा. मार्शल उन्हें किसी तरह सदन के भीतर लेकर गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के पीछे वाले गेट से भीतर गए.
विपक्षी विधायक एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान पूरा विपक्ष सदन की वेल में है. मार्शल्स ने विरोध कर रहे विपक्षी विधायकों के प्लेकार्ड छीन लिए.
सदन में कार्यवाही की शुरुआत होते ही हंगामे के बीच ही प्रश्नोत्तरकाल शुरू किया गया. इस बीच हंगामे के बीच नीतीश कुमार कुछ कहने के लिए अपनी सीट से उठे भी लेकिन फिर बैठ गए. स्पीकर ने हंगामा कर रहे विपक्ष के विधायकों को चेतावनी दी.
वहीं, विधानसभा के गेट पर नंद किशोर यादव को विपक्षी विधायक रोकते नजर आए. भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ और यह 25 जुलाई तक चलेगा. यह 17वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा. इसके बाद इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस वजह से सत्र के हंगामेदार रह सकता है.
---- समाप्त ----