बेटी ने भागकर रचाई शादी, परिजनों ने लिखाया किडनैपिंग का केस, पति संग दिखी तो कर दिया हमला

3 days ago 2

बिहार के बगहा में कोर्ट में गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल की गुरुवार को जमकर धुनाई कर दी गई. मामला बगहा अनुमंडल कार्यालय के पास का है, जहां युवती के परिजन न सिर्फ प्रेमी युगल बल्कि युवक के परिजनों पर भी टूट पड़े. इस दौरान सड़क पर जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से घर छोड़कर फरार हुए प्रेमी युगल पर युवती के परिजनों ने हमला बोल दिया. प्रेमी युगल यहां कोर्ट में गवाही देने आए थे. इसी दौरान युवती के परिजनों ने कपल के साथ-साथ युवक के परिजनों को भी पीट दिया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमी युगल इस साल 6 अप्रैल को घर छोड़कर फरार हो गया था. दोनों सूरत पहुंचे जहां 14 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट में शादी कर ली. इधर युवती के परिजनों ने चौतरवा थाना में युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया. पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी.

गुरुवार को पुलिस के दबाव में प्रेमी युगल बगहा व्यवहार न्यायालय में गवाही देने पहुंचे. इसकी भनक लगते ही युवती के परिजन अनुमंडल कार्यालय के समीप पहुंच गए. वहां कपल को देखकर वे युवती को जबरन अपने साथ घर ले जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन युवती ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया.

युवती की जिद देख परिजन आपा खो बैठे और पति- पत्नी के साथ युवक के परिजनों पर भी टूट पड़े. सड़क पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की सूचना पर स्थानीय लोग व अंचल गार्ड वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया.

इसके बाद प्रेमी युगल पटखौली थाना पहुंचे. युवती अजमेरी खातून ने अपने माता-पिता समेत कुल 12 लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. इस बीच घटना का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें परिजन युवती को जबरन खींचते हुए दिख रहे हैं और युवक पक्ष के लोगों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं. अब पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article