Asia Cup 2025 India vs Pakistan T20 fixture UAE venue revealed: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मेंस टी20 एशिया कप 2025 के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यह टूर्नामेंट 4 या 5 सितंबर से शुरू हो सकता है और 21 सितंबर तक चलेगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच यूएई (UAE) में खेले जाने की सबसे ज्यादा संभावना है. फाइनल शेड्यूल और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा.
इस बार टूर्नामेंट के लिए यूएई (UAE) को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर लगभग तय माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. खास बात ये है कि इसी मैदान पर दोनों टीमें हाल ही में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी भिड़ी थीं.
पहले खबरें थीं कि पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते भारत एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेगा. दोनों देशों के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण भारत-पाकिस्तान मैच पर सस्पेंस था. लेकिन अब उम्मीद है कि मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में होगा.
एशिया कप 2025 फॉर्मेट
कुल टीमें: 6 (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई)
फॉर्मेट: पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर फोर
संभावना: भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दो बार आमने-सामने आ सकते हैं.
पिछली बार एशिया कप में क्या हुआ था?
भारत डिफेंडिंग चैंपियन है. पिछले एशिया कप (ODI फॉर्मेट) में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से हराया था.
भारत-पाकिस्तान की आखिरी एशिया कप भिड़ंत:
स्थान: कोलंबो
भारत का स्कोर: 356/2 (कोहली और राहुल ने शतक लगाए)
पाकिस्तान ऑलआउट: 128
भारत जीता: 228 रन से
दुबई में भारत-पाकिस्तान की हालिया भिड़ंत (2025 चैंपियंस ट्रॉफी)
पाकिस्तान का स्कोर: 241 ऑलआउट
भारत का प्रदर्शन: विराट कोहली का शतक, 6 विकेट से जीत
नतीजा: पाकिस्तान बिना जीत के टूर्नामेंट से बाहर, भारत ने खिताब जीता.