मंडी में हुई त्रासदी से भारी नुकसान हुआ है. थुनाग के बक्सड में हिमाचल रोडवेज की एक बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बस के टायरों तक मलबा और रेत-पत्थर जमा हो गया है. यह मलबा चार से पांच फुट गहरा है, जिसने घरों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. लोगों के घर उजड़ गए हैं और वे इस त्रासदी का शिकार हुए हैं.
TOPICS: