उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में चोरों ने मंदिर से करोड़ों रुपए की मूर्ति की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां हापुड़ देहात क्षेत्र के असौड़ा में स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर से चोर करीब 200 साल पुरानी राधा रानी और लड्डू गोपाल की अष्टधातु से बनी करीब एक करोड़ रूपये कीमत की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गये. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस-प्रशासन को हुई, तो पुलिस ने हापुड़ के चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. जैसे ही चोर देर रात्रि में पुलिस को आते हुए दिखाई दिये , पुलिस ने दोनों चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में एक चोर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से 200 वर्ष पुरानी लगभग एक करोड़ रूपये कीमत की दोनों मूर्तियों को बरामद कर लिया है.
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि रविवार की दोपहर को देहात क्षेत्र के मौहल्ला असौड़ा में स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर से चोर दिनदहाड़े लड्डू गोपाल और राधा-रानी की मूर्ति को चोरी कर ले गये थे. इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. एएसपी ने बताया कि मंदिर से चोरी हुईं दोनों मूर्तियां करीब 200 साल पुरानी थी और अष्टधातु से बनी इन मूर्तियों की कीमत करीब एक करोड़ रूपये के आसपास थी.
मंदिर से हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग करनी शुरू कर दी. हर चौराहे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. देर रात्रि में मोपेड पर सवार चोर देहात पुलिस को वैशाली कालोनी के रास्ते पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली चोर के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पकड़े जाने पर युवक ने अपना नाम अभय उर्फ लुक्का पुत्र निरंजन निवासी फ्रीगंज रोड, हापुड़ बताया. पुलिस ने अभय के पास से एक मूर्ति को बरामद कर लिया, जबकि इसके दूसरे साथी रितिक पुत्र रविन्द्र निवासी फ्रीगंज रोड को मंसूरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया. उससे भी पुलिस ने दूसरी मूर्ति को बरामद कर लिया.
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पकड़े गये दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं. इसमें अभय उर्फ लुक्का पर पहले से ही चोरी व आर्म्स एक्ट के करीब चार मुकद्दमे दर्ज हैं. पकड़े गये दोनों चोरों के पास से 200 वर्ष पुरानी अष्ट धातु की करीब एक करोड़ रूपये कीमत की दोनों मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर किया है. इस पर हापुड देहात थाने की पुलिस को 20 हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा.