मणिपुर के हालात संभालने उतरी RSS... सुनील आंबेडकर बोले- कुकी और मैतेई समुदाय से बात कर रहे प्रचारक

2 hours ago 2

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की चार से छह जुलाई तीन दिनों तक दिल्ली में अखिल भारतीय प्रचार बैठक हुई. इस दौरान आरएसएस के शताब्दी वर्ष को लेकर देशभर में चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. इसके बाद आरएसएस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम जानकारियां दी गईं.

आरएसएस नेता अनिल आंबेडकर ने कहा कि इस दौरान तीन बातों पर चर्चा हुई है, जिनमें संघ के विस्तार पर बात हुई है. संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर बात हुई है. सभी प्रांत प्रचारकों ने अपने-अपने प्रांत के बारे में बात की है.

उन्होंने कहा कि मणिपुर में मैतेई समुदाय से बात चल रही है. प्रचारकों ने मैती और कुकी समुदाय के लोगों के बात से की है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में हर मंडल में हर बस्ती में हिंदू सम्मेलन होंगे. धर्म जागरण के बारे में बातें होंगी. घर-घर जाने का कार्यक्रम होगा. 

उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है.हर वर्ग को संघ के साथ जोड़ना है. पंच परिवर्तन एक मुख्य विषय रखा है. भारत आर्थिक पैमाने पर आगे बढ़ रहा है, इस पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत कल्याण कैसे हो, हर परिवार में जो जीवन मूल्य है उसकी रक्षा करना जरूरी है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article