उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना जैत एरिया से एक 9 माह की बच्ची चोरी हो गई. जिसके बाद एक्शन में आई एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस टीम ने बच्चा चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. बताया जाता है कि थाना जैत इलाके के छटीकरा वृंदावन मार्ग पर चंद्रोदय मंदिर के निकट बच्ची अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.
बच्ची के गायब होने पर पुलिस टीम ने 300 सीसीटीवी की मदद ली. सीसीटीवी में दो लोग बच्ची को ले जाते हुए दिखे. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने बच्चा अपने एक महिला रिश्तेदार के लिए चुराया था. क्योंकि महिला रिश्तेदार को बच्चे नहीं हो रहे थे. जिसके चलते महिला को समाज में ताना सुनना पड़ता था.
यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ यौन शोषण का फोटो-वीडियो बनाता, फिर इंटरनेट पर कर देता शेयर, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णु और नरेश के रूप में हुई है. बच्चा चुराने के बाद दोनों ने महिला रिश्तेदार को सौंप दिया था और उससे कहा था कि बच्चा अनाथ है. पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई गहन छानबीन के बाद 9 माह की बच्ची को सकुशल बरामद करके विष्णु और नरेश दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि थाना जैत पुलिस और एसओजी की टीम ने चोरी की गई 9 माह की बच्ची को सकुशल बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.