बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के भीतर घमासान मचा हुआ है, जहां सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस में ठन गई है. हालत यह है कि गठबंधन के प्रमुख दल आठ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ही ताल ठोक रहे हैं. इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने गठबंधन पर राजनीतिक चालबाजी का आरोप लगाते हुए चुनाव से हटने का फैसला किया है. इस पूरी खींचतान को एनडीए अपने लिए एक बड़े मौके के तौर पर देख रही है और महागठबंधन पर हमलावर है.
TOPICS: