महाराष्ट्र की रहस्यमयी संधान घाटी में एडवेंचर से भरी ट्रेकिंग, जहां दिल और दिमाग दोनों हिल जाते हैं

6 days ago 1

अगर आप ऐसा एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं जो आपके दिल और दिमाग दोनों को हिला दे, तो महाराष्ट्र की संधान घाटी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. समुद्र तल से करीब 3000 फीट ऊपर फैली यह घाटी सह्याद्री पर्वतों में बसी है और मुंबई से सिर्फ 180 किलोमीटर दूर भंडारदरा क्षेत्र के पास स्थित है. इसकी लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर और गहराई कुछ हिस्सों में 500 फीट तक है. लोग इसे प्यार से महाराष्ट्र का अपना ग्रैंड कैनियन भी कहते हैं, और इसका हर दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

लेकिन संधान घाटी सिर्फ ऊंची खाई और चट्टानों तक ही सीमित नहीं है. यहां पैदल यात्रा, रस्सी से उतरना, ठंडे पानी के कुंडों में गुजरना और हरे-भरे रास्तों में छिपे झरनों का एक्सपीरियंस आपको ऐसा रोमांच देगा जो शायद आपने पहले कभी महसूस नहीं किया हो. और तो और, यहां का उल्टा झरना और वर्टिकल हैंगिंग टेंट में ठहरना आपको दुनिया के किसी और हिस्से की याद दिलाए बिना नहीं छोड़ेगा. संधान घाटी की हर दृश्य और हर रहस्य आपको यहां घूमने के लिए मजबूर कर देगा.

ट्रेक की रोमांचक दुनिया

संधान घाटी में ट्रेकिंग करने का एक्सपीरियंस चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हर कदम पर अद्भुत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. इसकी वजह है रास्ते में ठंडी काई से ढकी खाइयां, पहाड़ी पानी के छोटे-छोटे कुंड और चट्टानी ढलान. यह ट्रेक केवल शारीरिक चुनौती नहीं, बल्कि मानसिक रोमांच भी देता है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु की भीड़ से दूर, "बेंगलुरु की भीड़ से दूर, ये 5 शानदार जगहें वीकेंड को बनाएंगी यादगार

Maharashtra Travelसंधान घाटी की गहरी खाई (Photo: x.com/@IndiaAesthetica)

आसमान के नीचे ठहरने का मज़ा

क्या आपने वर्टिकल हैंगिंग टेंट में रहने का अनुभव सोचा है? अब सिर्फ तस्वीरों में सपना देखने की जरूरत नहीं है. संधान घाटी में पोर्टलएजेस में ठहरकर आप घाटी के ऊपर से खुला आसमान और नीचे खाई का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं. यह एक्सपीरियंस बिल्कुल अनोखा और यादगार रहेगा.

यह भी पढ़ें: महल से जंगल सफारी तक...मैसूर में मिलेगा शाही अंदाज और जंगल का रोमांच

Sandhan valleyसंधान घाटी का मनोरम दृश्य (Photo: x.com/@IndiaAesthetica)

छुपे हुए झरने और हरे-भरे रास्ते

संधान घाटी में हर कदम पर प्राकृतिक सुंदरता बिखरी हुई है. इतना ही नहीं यहां ठंडी, हरी-भरी दरारों में छिपे झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. इन झरनों की ठंडक और चारों ओर फैली हरियाली ट्रेक एक्सपीरियंस  को और भी रोमांचक और यादगार बना देती है.

Maharashtra sandhan valleyहरे-भरे रास्तों में ट्रेकिंग का मजा (Photo: x.com/@MyBeauDes)

जादुई उल्टा झरना

संधान घाटी के पास समराद गांव में एक अद्भुत झरना है. यह ऐसा झरना है जिसमें पानी ऊपर की ओर बहता दिखाई देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तेज़ हवाएं झरने से टकराकर पानी को ऊपर की ओर धकेल देती हैं. यह दृश्य देखने में बिल्कुल जादुई लगता है और पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन जाता है.

Maharashtra sandhan valley सह्याद्री पर्वतों की सुंदरता (Photo: x.com/@IndiaAesthetica)

धरती की अवास्तविक कला

संधान घाटी की खाई और संकरी दरारें लाखों सालों में बनी हैं. यहां की चट्टानें और संरचनाएं इतनी अनोखी और खूबसूरत हैं कि लगता है मानो किसी कलाकार ने उन्हें बनाया हो. यह घाटी सिर्फ प्राकृतिक दृश्य ही नहीं, बल्कि पृथ्वी के भूविज्ञान का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है.

---- समाप्त ----

Read Entire Article