मुजफ्फरनगर में 51 किन्नर कांवड़ की टोली ने शिवभक्ति में जमाया रंग, जमकर किया डांस, Video

4 hours ago 1

कांवड़ यात्रा के दौरान बुलंदशहर की 51 किन्नर कांवड़ की टोली ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर शिव भजनों पर जमकर डांस किया. हर की पौड़ी से कावड़ लेकर निकली इस टोली की यह चौथी यात्रा है. उन्होंने यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की, लेकिन साथ ही समाज को शांति और सहयोग का संदेश भी दिया.

X

 Screengrab)

किन्नर कांवड़ की टोली ने भगवान शिव के भजनों पर नृत्य किया (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. बुलंदशहर से आई 51 किन्नर कावड़ियों की टोली ने भगवान शिव के भजनों पर डांस कर शिवभक्तों का मन मोह लिया. यह टोली हरिद्वार की हर की पौड़ी से कांवड़ लेकर निकली है और बुलंदशहर की ओर जा रही है.

यह किन्नर कांवड़िया टोली देर रात मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र में स्थित शिव चौक पहुंची. यहां इन्होंने शिव मूर्ति की परिक्रमा की और भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन किया. शिव चौक को कांवड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां से देश के विभिन्न राज्यों के शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं.

51 किन्नरों की टोली ने समां बांधा

टोली की सदस्य प्रिया वशिष्ठ ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है. उन्होंने कहा, “हम 51 भोले हैं. यही मांग लेकर उठे हैं कि सब खुश रहें, सबके बच्चे स्वस्थ रहें और तरक्की करें.”

किन्नरों ने शिव भक्ति में लीन होकर किया भजन-कीर्तन

प्रिया ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने यात्रा के दौरान उन्हें थोड़ा परेशान किया, लेकिन मुजफ्फरनगर प्रशासन का व्यवहार बेहद अच्छा रहा. उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी कांवड़ यात्रा में आए तो किसी को परेशान न करे, गलत शब्दों का प्रयोग न करे, मिल-जुलकर यात्रा करें और शांति से जाएं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article