मेरठ: कुकर्म का विरोध करने पर किशोर की हत्या... ईंटों के बीच एक घर से बरामद हुआ शव

1 day ago 1

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सरधना कस्बे में दो दिन से लापता 16 वर्षीय किशोर का शव शनिवार को मिला. पुलिस ने बताया कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी असद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म का प्रयास किया, लेकिन विरोध करने पर उसकी हत्या कर शव को घर में ही ईंटों के बीच छिपा दिया.

एसपी देहात राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और आरोपी एक ही मोहल्ले के निवासी हैं. दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे. आरोपी असद ने किसी बहाने से किशोर को घर से बुलाया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की. वहीं, विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: 'पिता-पुत्री में थी जबरदस्त बॉन्डिंग...', राधिका मर्डर केस में पूर्व कोच के चौंकाने वाले दावे

परिवार को गुमराह करने लिए भेजा फिरौती का मैसेज

हत्या को छिपाने और परिजनों को गुमराह करने के लिए आरोपी ने मृतक के मोबाइल से उसके परिवार को फिरौती की मांग वाला मैसेज भी भेजा. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और छानबीन के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. साथ ही मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब मामले शामिल में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और जांच में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article