यूपी के बुलंदशहर जिले में भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि का श्मशान घाट के पास कार में महिला के साथ वीडियो वाले मामले में नया मोड़ आ गया है. वीडियो में उनके साथ नजर आने वाली महिला ने गांव के ही छह लोगों पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला ने दावा किया है कि वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, वह जबरन कराया गया था और उन्हें तथा भाजपा नेता को ब्लैकमेल करने की साजिश के तहत यह सब किया गया.
पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि यह घटना सात-आठ महीने पुरानी है और वह राहुल वाल्मीकि के साथ बीते लंबे समय से रिश्ते में थी. उसके पति और राहुल के परिजनों को भी इस रिश्ते की जानकारी थी और किसी को इससे कोई आपत्ति नहीं थी. महिला का आरोप है कि कुछ लोग इस रिश्ते को लेकर उन्हें बार-बार परेशान कर रहे थे और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे.
छह लोगों पर केस दर्ज
महिला ने कुछ छह लोगों पर केस दर्ज कराया है, जिनमें तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जबरन वीडियो बनाया, अश्लील हरकतें करने को मजबूर किया और फिर वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की. इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि उन लोगों ने भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि को भी जबरन पैंट उतारने को मजबूर किया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि वीडियो वायरल करने के पहले इन लोगों ने कई बार पीड़ितों से पैसे लिए और जब हाल ही में तीन लाख रुपये नहीं मिले, तो वीडियो को वायरल कर दिया गया. महिला का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया, उन्होंने बलात्कार का प्रयास भी किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमानित किया.
एक सप्ताह से गायब राहुल
महिला ने यह दावा किया है कि भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि बीते एक सप्ताह से लापता हैं और उन्हें आशंका है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो. उसने कहा कि यदि राहुल के साथ कुछ भी गलत होता है, तो उसके लिए वे छह लोग जिम्मेदार होंगे जिनके खिलाफ उसने शिकायत दर्ज कराई है.
रिश्ते को लेकर नहीं थी कोई आपत्ति
महिला ने अपने बयान में कहा कि वह और राहुल एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और उनके बीच सहमति से संबंध थे. इस रिश्ते की जानकारी न सिर्फ उसके पति को थी, बल्कि राहुल के परिवार को भी थी. महिला ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया, वे उस दिन जबरन उसके साथ गलत हरकत करना चाहते थे. राहुल ने इसका विरोध किया और हाथ जोड़कर उनसे विनती की कि वे ऐसा न करें, लेकिन उन्होंने राहुल की भी नहीं सुनी और पूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच में जुटी
बुलंदशहर के एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपों की कानूनी दृष्टि से समीक्षा की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन छह लोगों पर महिला ने आरोप लगाए हैं, उनमें गांव का प्रधान भी शामिल है. अन्य तीन आरोपियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन जांच टीम सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.
यह था मामला
यह मामला तब सामने आया जब भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, श्मशान घाट में एक कार लंबे समय तक संदिग्ध हालत में खड़ी थी. जब कुछ ग्रामीणों ने जाकर कार के अंदर झांका तो एक महिला और पुरुष अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए. लोगों ने तुरंत दोनों की पहचान की और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में महिला दुपट्टे से चेहरा छुपाते नजर आई, जबकि पुरुष गिड़गिड़ाते हुए लोगों से माफी मांगता दिख रहा है.
राहुल को पार्टी से निष्कासित किया
इस बीच भाजपा हाईकमान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने आज तक से फोन पर बातचीत में इस कार्रवाई की पुष्टि की है और कहा कि जांच पूरी होने तक राहुल वाल्मीकि का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं रहेगा.
---- समाप्त ----