Vivo ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE हैं. दोनों ही फ्लैगशिप ग्रेड के स्मार्टफोन हैं. साथ ही कंपनी ने Fold स्मार्टफोन को हल्का और स्लिम बनाने की कोशिश की.
दोनों ही स्मार्टफोन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हार्डवेयर और कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं. अनफोल्ड होने के बाद Vivo X Fold 5 की थिकनेस 0.43Cm रह जाती है. फोल्डेड वर्जन की थिकनेस 0.92Cm की है. इसका वजन 217g है.
Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की कीमत
Vivo X200 FE की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है, जिसमें 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है. वहीं 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट की सेल 23 जुलाई से शुरू होगी.
Vivo X Fold 5 की कीमत और वेरिएंट
Vivo X Fold 5 सिंगल वेरिएंट में आता है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 1,49,999 रुपये रखी है. इस हैंडसेट की सेल 30 जुलाई से शुरू होने जा रही है.
Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X Fold 5 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन है, जो IPX8, IPX9 और IPX9 Plus रेटिंग के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को पानी से कोई नुकसान नहीं होगा. साथ ही अच्छी डस्ट रेटिंग दी गई है.
Vivo X Fold 5 की बैटरी
Vivo ने इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके लिए कंपनी दो सेल्स का यूज किया है. इसमें 3,275mAh और 2,725mAh को मिलकर एक पैक बनाया है. इसमें 80W का वायर चार्जिंग और 40W का वायरलेस चार्जिंग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Vivo T4R जल्द होगा लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, इतनी होगी कीमत
Vivo X Fold 5 का डिस्प्ले
Vivo X Fold 5 में 6.53-Inch का कवर डिस्प्ले यूज किया है और 8.03-inch का इनर डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने मेन डिस्प्ले के लिए LTPO OLED पैनल का यूज किया गया है, जिसमें मैक्सिमम 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. दोनों ही डिस्प्ले में Dolby Vision कंटेंट को प्ले किया जा सकता है.
Vivo X Fold 5 का प्रोसेसर
Vivo X Fold 5 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें UFS4.1 टाइप की 512GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है.
Vivo X Fold 5 का कैमरा सेटअप
Vivo X Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50-Megapixel Sony IMX921 सेंसर Wide Lens के साथ OIS का सपोर्ट मिलता है.
सेकेंडरी कैमरा भी 50MP Sony IMX882 सेंसर के साथ 3X Periscope लेंस दिया है. तीसरा कैमरा 50-Megapixel Ultrawide लेंस दिया है. इसमें 20-20MP के दो अन्य कैमरे दिए हैं, जिनमें एक कवर डिस्प्ले और एक अंदर की तरफ यूज किया है.
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 5G की कीमत हुई कम, 32MP सेल्फी और 50MP का रियर कैमरा, जानिए डिटेल्स
Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X200 FE में 6.31-Inch का 1.5K Resolution LTPO AMOLED डिस्प्ले का यूज किया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है. इसमें 5000Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 7.9mm की थिकनेस मिलेगी.
Vivo X200 FE में MediaTek का Dimensity 9300 Plus चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जिंग मिलती है. वहीं वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है.
Vivo X200 FE का कैमरा सेटअप
Vivo X200 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50-Megapixel वाइड एंगल कैमरा लेंस है. सेकेंडरी कैमरा भी 50-Megapixel 3x Telephoto लेंस दिया है. तीसरा कैमरा सेंसर 8-Megapixel Ultrawide एंगल लेंस है. इसमें 50-Megapixel का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
---- समाप्त ----