मैं पैसे बचाने के लिए बंकर में रहती हूं... जानिए आखिर बंकर में रहने से कैसे बच रहे हैं पैसे?

3 days ago 2

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला ने भूमिगत बंकर को अपना घर बना लिया है. उनका कहना है कि ऐसा मैंने सिर्फ किराए के पैसे बचाने के लिए किया, लेकिन अब इसके कुछ और भी फायदे दिखाई दे रहे हैं. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,  44 साल की कैटलिन जॉनसन का अप्रैल 2024 में न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया ट्रांसफर हो गया था. तब उन्होंने रहने  के लिए बेकर्सफील्ड में अपने दोस्त के बंगले के यार्ड में बने भूमिगत बंकर में रहने का फैसला किया. 

बंकर का किराया है सिर्फ 500 डॉलर 
वह अपने दोस्त को इस बंकर के लिए सिर्फ 500 डॉलर प्रति माह किराया देती हैं - जिसमें एक मास्टर बेडरूम, एक फुल फर्निश्ड रसोईघर, ड्राइंग रूम, 18 बंक बेड, एक अलग बाथरूम, दो बाथरूम और एक शॉवर है.

हर महीने 1.5 हजार डॉलर होती है सेविंग
1,200 वर्ग फुट के अंडरग्राउंड बंकर में रहने वाली इस महिला का कहना है कि कैलिफोर्निया में एक बेडरूम वाले घर का किराया भी आसमान छू रहा है. यहां ऐसे घरों का किराया 1.5 से 2 हजार डॉलर प्रति माह है. इस तरह वह इस इस बंकर में रहकर प्रति माह 1.5 हजार डॉलर बचा सकती है. 

कैटलिन ने बताया कि उसके दोस्त ने 2022 में वो प्रॉपर्टी ली थी. तब उन्होंने पाया कि इसमें एक भूमिगत बंकर था जिसे मूल रूप से पिछले मालिक ने बनाया था - जो कुछ समय से खाली था. कैटलिन को उनके दोस्त ने  इस बंकर में रहने और इसकी देखभाल करने का ऑफर दिया, जिसका किराया मात्र 500 डॉलर प्रति माह था. 

अंदर रहने की हर सुख-सुविधा है मौजूद
कैटलीन ने इस ऑफर को झट से स्वीकार कर लिया और अब वह बंकर में रहने के साथ-साथ इसकी  और यार्ड की देखभाल भी करती है. कैटलिन ने कहा कि बंकर में जाने के लिए आपको हाइड्रोलिक दरवाजा खोलना होगा, फिर 15 सीढ़ियां उतरकर एक विस्फोट-रोधी दरवाजे से प्रेवेश करना होगा. उन्होंने कहा कि बंकर बेहद शांत है, लेकिन किसी भी सामान्य अपार्टमेंट जैसा ही लगता है, क्योंकि उन्हें अभी भी वहां फोन सिग्नल और इंटरनेट मिल रहा है.

कैटलिन का कहना है कि बंकर हमेशा के लिए घर नहीं है, लेकिन उसे वहां रहना काफी अच्छा लगता है. कैटलिन ने बताया कि जब वह पहली बार इस असामान्य निवास में आई थीं, तो उनके मित्र उनके निर्णय से आश्चर्यचकित थे. 

अगर युद्ध होता है तो ये होगा सबसे सुरक्षित घर
कैटलिन का कहना है कि बंकर में रहने का कोई विशेष लाभ नहीं हैं, लेकिन एक अच्छी बात यह है कि यदि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाए, तो वह सुरक्षित महसूस करेंगी. उन्होंने कहा कि बंकर में रहने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इन दिनों जो हालात पूरी दुनिया में बन रहे हैं. वैसी स्थिति में अगर कुछ भी गलत होता है, तो मैं यहां सुरक्षित हूं.

मैंने हमेशा मज़ाक में कहा था कि यह मुझे सर्वनाश से बचाएगा. क्योंकि मैं ऐसी जगह  रहती हूं, जहां बमबारी का असर नहीं हो सकता है. अगर लूटपाट या दंगे भी होते हैं, तो मैं यहां सुरक्षित रहूंगी. क्योंकि कोई भी बंकर में नहीं जा सकता.

यहां आती है बेहतर नींद
कैटलिन ने कहा कि बंकर में प्राकृतिक रोशनी न मिलने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होती - क्योंकि इससे उन्हें बेहतर नींद आती है - और उन्होंने अपने शयनकक्ष के लिए कृत्रिम सूर्यप्रकाश की व्यवस्था कर दी है.

सर्दियों में होती है थोड़ी परेशानी
उन्होंने स्वीकार किया कि सर्दियों के महीने में ज्यादा दिक्कत आ सकती है. क्योंकि वह लगातार अंधेरे में रहती हैं, चाहे वह बंकर में हों या बाहर. बंकर में 10 फीट गुणा 4 फीट के दो हाइड्रोलिक दरवाजे हैं, इसलिए दिन में जब मैं घर पर होती हूं, तो मैं रोशनी आने के लिए उन्हें खोल देती हूं.

---- समाप्त ----

Read Entire Article