प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी धरती पर सक्रिय कूटनीति के मिशन पर घाना पहुंचे हैं. यह 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है. घाना भारत से भौगोलिक रूप से दूर है, लेकिन ग्लोबल साउथ के समीकरणों में अब बेहद करीब आ गया है. इस दौरे का मकसद घाना के साथ संबंधों को मजबूत करना है.
TOPICS: