रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट लुक हुआ लीक? सामने आई तस्वीर

5 days ago 1

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' का फर्स्ट लुक आज रिलीज होने वाला है. डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है. इसका इंतजार फैंस इसके ऐलान के बाद से ही कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है, जिसे इसका पोस्टर माना जा रहा है.

लीक हो गया रामायण का पहला लुक?

X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही इस फोटो में भगवान राम को देखा जा सकता है. वो किसी चट्टान जैसी जगह पर खड़े हैं और उन्होंने धनुष अपने एक हाथ में थामा हुआ है. भगवान राम के दूसरे कंधे पर बाणों से भारी तरकस है और सिर पर मुकुट है. इस फोटो को ध्यान से देखा जाए तो समझ आता है कि भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर इस फोटो में हैं. उनके बैकग्राउंड में लाल और नारंगी सूरज है.

कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है. इनमें से कुछ 'रामायण' के इवेंट में लगे स्टैंडी हैं. इस फोटो को देख इंटरनेट पर हलचल मच गई है. यूजर्स का दिल इसे देख खुश हो गया है. इसी तस्वीर को रणबीर कपूर की 'रामायण' का पहला लुक माना जा रहा है, जो फैंस को काफी इम्प्रेस कर रही है. रणबीर के अलावा रॉकिंग स्टार यश के रावण का लुक भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

First look of #Ramayana, directed by Nitesh Tiwari with Ranbir Kapoor as Lord Ram, really hoping they don’t mess it up like Adipurush 🙏

Expecting 4–5 beautiful songs in the voices of Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Shankar Mahadevan, Arijit Singh and Monali Thakur ❤️ pic.twitter.com/vUxQBGPeWG

— Prayag (@theprayagtiwari) July 3, 2025

यूजर्स को है रणबीर की फिल्म का इंतजार

X पर 'रामायण' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. यूजर्स फिल्म के पहले लुक के इंतजार में ढेरों पोस्ट शेयर कर रहे हैं. कई का कहना है कि उनकी रात की नींद पहले लुक के इंतजार में उड़ी रही है. वहीं कुछ डायरेक्टर ओम राउत और प्रभास स्टारर 'रामायण' का मजाक भी उड़ा रहे हैं. जाहिर है कि प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा की नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'रामायण' को लेकर दर्शकों का उत्साह और ही है.

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश के अलावा साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, मां सीता का रोल निभा रही हैं. एक्टर रवि दुबे इसमें लक्ष्मण का रोल कर रहे हैं. सनी सिंह, हुनमान के रोल में हैं. OG भगवान राम माने जाने वाले अरुण गोविल को 'रामायण' में दशरथ का रोल निभाते देखा जाएगा. इंदिरा कृष्णन, माता कौशल्या के रोल में, लारा दत्ता, कैकयी के रोल में और रकुल प्रीत सिंह, शूर्पणखा के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा.

Live TV

Read Entire Article