राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. द्रविड़ फिर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने, लेकिन एक सीजन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
X
राजस्थान रॉयल्स से अलग हुए राहुल द्रविड़ (Photo: IPL/BCCI)
राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है. राहुल द्रविड़ को लेकर फ्रेंचाइजी ने बयान जारी किया है.
राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक बयान में कहा गया, 'हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के सथ आईपीएल 2026 से पहले अपना कार्यकाल खत्म करेंगे. राहुल कई वर्षों से रॉयल्स के सफर के अहम केंद्र रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है. टीम में मजबूत मूल्यों का संचार किया है और फ्रेचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है.'
---- समाप्त ----