लखनऊ: बाइक के कागज मांगने पर दारोगा से मारपीट, फाड़ डाली वर्दी, एक गिरफ्तार

5 days ago 1

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है. नगराम इलाके में तीन दबंग गाड़ी के कागज मांगने पर दारोगा से भिड़ गए. उन्होंने दारोगा से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी. दबंगों ने दारोगा को गोली मारने की धमकी तक दे डाली. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं. उनकी तलाश में टीमें लगी हैं. 

आपको बता दें कि घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है, जब दारोगा अनुज भाटी, हेड कॉन्स्टेबल नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की विवेचना कर लौट रहे थे. तभी उन्हें बरकत नगर चौराहे के पास सड़क के बीच एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखाई दी. दारोगा ने आसपास के लोगों से बाइक के मालिक के बारे में पूछताछ शुरू की. इसी दौरान पास में एक दुकान पर बैठे महेंद्र ने बाइक को राहुल नाम के युवक की बताई. 

यह भी पढ़ें: UP: दारोगा के 2 बेटों और पत्नी पर FIR दर्ज, नाली के विवाद में पड़ोसी पर तान दी थी बंदूक, Video

दारोगा अनुज का आरोप है कि जब उन्होंने महेंद्र से बाइक के कागज मांगे, तभी गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र भी वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर राहुल ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया. जबकि, धर्मेंद्र और नरेंद्र मारपीट पर उतारू हो गए. हालात बेकाबू होते देख थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा. पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, राहुल और नरेंद्र फरार हो गए. 

मामले में एसीपी मोहनलालगंज रजीनश वर्मा ने बताया कि आरोपियों पर चोट पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है. 

यह भी पढ़ें: मेरठ में ट्रैफिक पुलिस दारोगा कपड़े की दुकान से चोरी करता दिखा, वारदात CCTV में कैद

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब यूपी में पुलिस पर हमला हुआ हो. इससे पहले भी राजधानी में कई वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों को मारपीट और हमलों का सामना करना पड़ा है. हाल के महीनों में महिगवां, आशियाना, पारा और गुडंबा जैसे इलाकों में भी पुलिस पर हमले के मामले दर्ज किए गए हैं. 

Live TV

Read Entire Article