ENG Vs IND 3rd Test 2025 Highlights: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया भारत-इंग्लैंड का टेस्ट मैच किसी फिल्म की कहानी जैसा था. शायद थ्रिलर फिल्म कहा जाए तो यह बात अतिश्योक्ति से कम नहीं होगी. इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, लेकिन जीत-हार से ज्यादा चर्चा में रहे दो शानदार ऑलराउंडर, बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा.
मैच की पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबरी की टक्कर दी. दोनों टीमों की पहली पारी 387 रन पर खत्म हुई. लेकिन असली रोमांच दूसरी पारी में देखने को मिला. इस दूसरी पारी में शुरू हुआ जडेजा और स्टोक्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला. दोनों के बीच गेंद और बल्ले से शानदार टक्कर देखने को मिली.
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया. जब भी भारत थोड़ी पकड़ बनाता, स्टोक्स आकर कोई बड़ा विकेट निकाल लेते थे. उनके स्पेल्स में जुनून और जिम्मेदारी दोनों दिखी. स्टोक्स ने लगातार और लंबे स्पेल फेंके. स्टोक्स के आंकड़े पहली पारी में 44, 2/63 तो दूसरी पारी में 33 रन 3/48 रहे.
दूसरी ओर भारत के लिए रवींद्र जडेजा अकेले मोर्चा संभाले हुए थे. जहां एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे. जडेजा थमकर खेल रहे थे. उन्होंने धैर्य और हिम्मत से बल्लेबाजी की, और भारत को जीत की उम्मीद दिलाई. हर रन उनके संघर्ष की कहानी कह रहा था. जडेजा ने पहली पारी में 72 रन बनाए तो दूसरी पारी में 61 रन (181 गेंद) बनाकर टिके रहे. खास बात यह रही कि जडेजा ने जिस तरह बुमराह और सिराज के साथ साझेदारी निभाई, उसे याद रखा जाएगा.
आखिर में किसी एक को हारना ही था, लेकिन इस मैच में हार किसी की नहीं हुई, जीत हुई क्रिकेट की. उससे भी बड़ी जीत हुई टेस्ट क्रिकेट की. क्योंकि टी20 क्रिकेट के इस दौर में टेस्ट क्रिकेट भी इतना खूबसूरत हो सकता है, इस बात पर विश्वास और कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है.
टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है. हर सेशन में नया मोड़, हर दिन एक नई कहानी. जडेजा और स्टोक्स ने वो कहानी लिखी जिसे क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूलेंगे. कुल मिलाकर इस मैच ने फिर से साबित कर दिया, टेस्ट क्रिकेट का कोई मुकाबला नहीं. रोमांच, जज्बा और क्लास, सब कुछ इसमें है. टेस्ट क्रिकेट जिंदाबाद...
---- समाप्त ----