लोकल ट्रेन में कोहनी लगने से शुरू हुआ विवाद, महिला डिब्बे में जमकर हुई हाथापाई, Video

1 week ago 1

करजत से मुंबई जा रही लोकल ट्रेन के महिला फर्स्ट क्लास डिब्बे में दो महिलाओं के बीच कोहनी लगने से विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई. कई महिलाओं ने बीच-बचाव किया लेकिन वे भी झगड़े में उलझ गईं. यात्रियों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

X

लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच हुई मारपीट

लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच हुई मारपीट

करजत से मुंबई की तरफ जा रही एक लोकल ट्रेन में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब महिला फर्स्ट क्लास डिब्बे में सफर कर रही दो महिलाओं के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी.

घटना विक्रोली और घाटकोपर स्टेशन के बीच हुई. बताया गया कि दोनों महिलाओं के बीच कोहनी लगने को लेकर बहस शुरू हुई. ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिससे माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था. थोड़ी ही देर में बहस ने गंभीर रूप ले लिया और दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर हाथ चला दिए.

लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच हुई मारपीट 

झगड़ा बढ़ता देख पास खड़ी कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वो भी विवाद में उलझ गईं. कुछ महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की हुई और एक महिला ने गुस्से में किसी अन्य यात्री के हाथ पर काट लिया. इस दौरान यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी. हालांकि यात्रियों का आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

इस लापरवाही को लेकर महिला यात्रियों में नाराजगी देखी गई. ट्रेन में सफर कर रही कई महिलाओं ने कहा कि रेलवे को महिला डिब्बों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.
 

Live TV

Read Entire Article