महाराष्ट्र के मशहूर पर्यटन स्थल लोनावाला से 23 साल की एक युवती के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे जिले के मावल इलाके के तुंगरली में युवती का अपहरण कर चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया गया.
X
एक युवती के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (Photo: Representational )
महाराष्ट्र के मशहूर पर्यटन स्थल लोनावाला से 23 साल की एक युवती के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे जिले के मावल इलाके के तुंगरली में युवती का अपहरण कर चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद आरोपी ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(एम) (बलात्कार) और 138 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है. युवती तुंगरली इलाके में रहती है और घटना की रात वह पैदल अपने घर लौट रही थी. तभी एक कार उसके पास आकर रुकी और उसमें सवार व्यक्ति ने जबरन उसे अंदर खींच लिया.
इसके बाद आरोपी उसे सुनसान जगहों पर ले गया, जहां चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया गया. वह लगातार पीड़िता को तुंगरली के अलग-अलग हिस्सों में घुमाता रहा और बार-बार यौन शोषण करता रहा. शनिवार तड़के आरोपी ने पीड़िता को सड़क किनारे फेंक दिया.
गंभीर अवस्था में पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया. लोनावाला सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं उसका बयान दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 35 वर्षीय है और तुंगरली का ही निवासी है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे. इसके साथ ही पीड़िता के बयानों में विरोधाभास भी देखा गया है.
पीड़िता ने शुरुआत में दावा किया कि तीन लोगों ने उसे कार में अगवा कर सामूहिक बलात्कार किया. लेकिन जांच में सामने आया कि कार में केवल एक ही व्यक्ति था. पुलिस पीड़िता के दावों की पुष्टि कर रही है और फॉरेंसिक तथा मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई पूर्वनियोजित साजिश थी. लोनावाला जैसे शांत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल में इस तरह की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है.
---- समाप्त ----